राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकास की सौगातों को जनता को समर्पित किए जाने का सिलसिला जारी है। विधायक छन्नी चंदू साहू ने मंगलवार को अंबागढ़ चौकी विकासखंड के विभिन्न गांवों में अलग-अलग कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र, सडक़ जैसी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कांग्रेस सरकार में हुआ है। कई गांवों में भवनों की कमी थी। हमने वहां इसके निर्माण का जिम्मा उठाया। शासन से स्वीकृति हासिल कर लोगों की उम्मीदें को पूरा किया। यह सरकार भरोसे की सरकार इसलिए ही है क्यूंकि वह आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। ग्राम डुमरघुंचा में पांच लाख की लागत से लगने वाले हाई मास्ट लाइट एवं दो लाख सात हजार की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन कर किया गया। इसके बाद ग्राम बहोरन भेड़ी पहुंचकर छन्नी साहू ने 6.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
ग्राम थुआडबरी में उन्होंने 6.50 लाख वाले सामुदायिक भवन एवं 27.23 लाख की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। ग्राम जोरातराई में पांच लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं बिटाल में 2.60 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड एवं तीन लाख की लागत वाले स्कूल बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन भी किया।