राजनांदगांव

नशेड़ी बेटे की हत्या, पिता गिरफ्तार विवाद के बाद पिता से की थी मारपीट
07-Sep-2023 3:34 PM
नशेड़ी बेटे की हत्या, पिता गिरफ्तार  विवाद के बाद पिता से की थी मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 सितंबर। शराब पीने, मोटर साइकिल बेचने, मोबाइल एवं अन्य घरेलू सामान बेचने को लेकर विवाद तथा अपने ऊपर हमला होता देख पिता ने अपने ही पुत्र के गले में रस्सी से उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त प्लास्टिक बोरी व कपड़ा से बने रस्सी को बरामद कर लिया।

पुलिस के अनुसार 5 सितंबर को डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह को सूचना मिली कि ग्राम धनगांव निवासी युगेश कुमार रावटे उर्फ फेकू( 24) की मृत्यु हो गई है। प्रभारी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते तत्काल मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच के दौरान पाया गया कि युगेश कुमार रावटे की मृत्यु रस्सी से गला घोंटकर किया गया है।

 संदेहियों से पूछताछ की गई। पूछताछ व साक्ष्य के आधार पर मृतक की हत्या मृतक के पिता देवसिग रावटे (57) ने हत्या करना स्वीकार किया। बताया कि मृतक युगेश एवं उसके पिता देवसिंग रावटे के मध्य शराब पीने एवं घर की मोटर साइकिल, मोबाइल एवं अन्य घरेलू सामान बेचने को लेकर हमेशा लड़ाई-झगड़ा होता था। 4-5 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 12 बजे मृतक  युगेश कुमार रावटे शराब के नशे में घर आया और अपने पिता को गाली-गुफ्तार कर मारपीट करने लगा एवं पास में रखे रस्सी को अपने पिता के गले में डालने लगा, तब उसी रस्सी को आरोपी पिता देवसिंग रावटे द्वारा मृतक युगेश के गले में डालकर खींचा।  जिससे युगेश जमीन पर गिर गया, तब देवसिंग रावटे युगेश के सिर पर पैर रखकर गले में फंसे रस्सी को बलपूर्वक  कसकर खींचकर हत्या कर दी। 

आरोपी पिता के पास से घटना में प्रयक्त प्लास्टिक के बोरी व कपड़ा से बने रस्सी को बरामद किया गया है। आरोपी पिता देवसिंग द्वारा अपने ही बेटे के मृत्यु के साक्ष्य छुपाकर सामान्य मृत्यु बताने की कोशिश कर रहा था, इस पर थाना डोंगरगांव में अपराध 302/201 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट