राजनांदगांव

श्रमकार्ड बनाने शिविर का आयोजन
05-Sep-2023 3:29 PM
श्रमकार्ड बनाने शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ श्रमिकों को दिलाने राजनांदगांव विकासखंड के रूरल इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम अंजोरा एवं बघेरा में श्रमकार्ड बनाने शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर के 200 हितग्राहियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 80 हितग्राही संगठित एवं 120 हितग्राही असंगठित क्षेत्र से थे। 

शिविर में राज्य शासन के श्रम विभाग के तहत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 

शिविर में बताया गया कि श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजनाए मुख्यमंत्री मिनीमाता महतारी जतन योजनाए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनाए मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट