राजनांदगांव

सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते दर्जन जुआरी पकड़ाए
28-Aug-2023 3:33 PM
सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते दर्जन जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
52 पत्ती ताश में रुपया-पैसा का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते दो दिन में अं. चौकी पुलिस ने करीब दर्जनभर जुआरियों को धरदबोचा है। 24 अगस्त को ग्राम आम बगीचा माहुद सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरियों तथा 25 अगस्त को ग्राम गोर्राटोला सांस्कृतिक मंच सार्वजनिक स्थान में 5 जुआरियों को पकडक़र पुलिस ने कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना स्टाफ  द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर 24 अगस्त को आरोपी लोभान सिंह राणा  31 साल, देवानंद साहू 22 साल, रोशन लाल  35 साल, टोमन लाल साहू  33साल, दुष्यंत साहू  32 साल एवं हेमंत खंडेलवाल 42 साल को घटनास्थल ग्राम माहुद आम बगीचा में रुपया-पैसा का हार जीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। 

इसी तरह 25 अगस्त को थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना स्टाफ  द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्रवाई कर ग्राम गोर्राटोला सांस्कृतिक मंच सार्वजनिक स्थान में सुनील निर्मलकर  31 साल,  डिकेश्वर कुमार साहू 24 साल, महेन्द्र भारती 31 साल,  संजू भारती 33 साल एवं सुराजी लाल हल्बा  50 साल सभी साकिनान गोर्राटोला  को ताश के पत्तों पर रुपए-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते रंग हाथ पकड़ा गया। सभी जुआरियान के पास एवं फड से नगदी रकम और 52 पत्ती ताश जब्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट