राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। सावन के अंतिम सोमवार कल 28 अगस्त को बाबा महाकाल राजा चंद्रमौलेश्वर की शाही पालकी यात्रा शीतला मंदिर से निकलेगी, जहां शक्ति का शिव से मिलन होगा।
महाकाल पालकी यात्रा के संयोजक व समाजसेवी पवन डागा एवं राजू डागा ने बताया कि सोमवार को दोपहर 01 बजे से बाबा की पालकी यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा शीतला मंदिर से प्रारंभ होकर शीतला मंदिर रोड, दुर्गा चौक, इंदिरा नगर चौक, नंदई चौक, कुंआ चौक, थाना चौक, सदर लाइन, भारत माता चौक, गंज लाइन से होते हुए बालाजी मंदिर, पुराना गंज पहुंच विश्राम करेंगी, जहां भक्त का भगवान से मिलन होगा। श्री डागा ने बताया कि सावन की शुरूआत से अब तक सात अलग-अलग स्थानों से पालकी यात्रा निकल चुकी है। पालकी यात्रा में सभी वर्ग, समाज, जाति व धर्म के लोगों की सहभागिता रहती है।
उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।