राजनांदगांव

आवारा एवं घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाएं एवं टैगिंग करें
20-Aug-2023 4:34 PM
आवारा एवं घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाएं एवं टैगिंग करें

राजनांदगांव, 20 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टोरेट के चिप्स कक्ष में पशुधन विकास विभाग, नगर पालिका, जनपद पंचायत के अधिकारियों की बैठक ली। 

कलेक्टर डोमन सिंह ने राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ पर बैठे मवेशियों का चिन्हांकन कर उनके मालिकों को समझाईश देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि ग्रामों में बैठक आयोजित कर पशु मालिकों को चिन्हित कर पशु को सडक़ों पर नहीं छोडऩे के लिए समझाईश देते  घर में रखवाया जाए। जिससे जनसामान्य को होने वाली समस्याओं एवं दुर्घटना जैसी स्थिति से निजात मिल सके। उन्होंने आवारा, घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने के लिए कहा।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, उप संचालक पधुधन विकास डॉ. अनूप चटर्जी, पशु चिकित्सा सहायक सर्जन डॉ. प्रियंका साव सहित पशुधन विभाग के अधिकारी, डॉक्टर उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी विकासखंडों से जनपद सीईओ, सीएमओ, पशुधन विकास विभाग के अधिकारी जुड़े रहे। 


अन्य पोस्ट