राजनांदगांव

प्रथम आवेदन ऑफताब ने जमा किया
18-Aug-2023 4:18 PM
प्रथम आवेदन ऑफताब ने जमा किया

राजनांदगांव, 18 अगस्त। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए कांगे्रस प्रदेश सचिव आफताब आलम ने प्रथम आवेदन  ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन व आसिफ अली के पास जमा किया। उक्त अवसर पर शहर महामंत्री झम्मन देवांगन समेत अन्य लोग उपस्थित  थे।
 


अन्य पोस्ट