राजनांदगांव

बापूटोल स्कूल में चौहान ने किया ध्वजारोहण
17-Aug-2023 4:10 PM
बापूटोल स्कूल में चौहान ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल  छत्तीसगढ़ शासन के डायरेक्टर वीरेंद्र चौहान द्वारा विगत 15 अगस्त को गुरु घासीदास पूर्व माध्यमिक शाला बाबूटोला में ध्वजारोहण कर बच्चों के साथ मिठाई एवं फल वितरण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

समारोह में श्री चौहान ने अपने विचार रखते कहा कि  यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि आरएल काडे द्वारा विगत 27 वर्षों से पूर्व माध्यमिक शाला का संचालन करते यहां बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। 

वीरेंद्र चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल एवं विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही है, जो इस बात का प्रतीक है कि  मुख्यमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में कितने संवेदनशील हैं  जल्द से जल्द इस स्कूल को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने मुख्यमंत्री से निवेदन किया जाएगा। 

 


अन्य पोस्ट