राजनांदगांव

विद्युत कंपनी मुख्यालय में ध्वजारोहण
17-Aug-2023 4:09 PM
विद्युत कंपनी मुख्यालय में ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता         
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में स्वतंत्रता दिवस पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके  मेश्राम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनीज रायपुर के संदेश का वाचन कर उपस्थितजनों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी गई।

इस पावन अवसर पर उकृष्ठ कार्य करने वाले विद्युतकर्मी शिरीष कुमार मिलिंद,  सुनील कुमार नायक, हरिचन्द्र रंगारी, गौतम शील, राधेश्याम कंवर, नरेन्द्र कुमार ध्रुव, राहुल कुमार ठाकुर को प्रशस्ति पत्र, चेक और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कर्मियों को मिला सम्मान
नये जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा एवं जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा द्वारा विद्युत व्यवस्था के लिए उल्लेखनीय कार्य हेतु अमलीपारा उपसंभाग के सहायक अभियंता केके सुनहरे एवं लाइन कर्मी योगेश वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। 

 


अन्य पोस्ट