राजनांदगांव

गौरीनगर की जनता को हमर क्लीनिक की सौगात
17-Aug-2023 4:07 PM
गौरीनगर की जनता को हमर क्लीनिक की सौगात

प्रभारी मंत्री भगत ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड दुर्ग संभाग अंतर्गत राजनांदगांव के गौरीनगर वार्ड नंबर 13 स्कूल मैदान में हमर क्लीनिक हेतु भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

श्री भगत के गौरी नगर आगमन पर अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान व पार्षद समद खान द्वारा  स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री भगत ने विधि- विधान से भूमिपूजन किया। तत्पश्चात गौरीनगर स्कूल मैदान स्थित सहारा देव की पूजा-अर्चना की गई।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा स्वास्थ्य से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हमर क्लीनिक के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए यह बहुत ही अनुकरणीय प्रयास है। अध्यक्षता करते  महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु हमर क्लीनिक का शुभारंभ किया है। 

 विशिष्ट अतिथि अल्प संख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं, जिन्होंने वार्डवासियों की मांग को ध्यान में रखते गौरीनगर में हमर क्लीनिक की स्वीकृति दी। आभार प्रदर्शन पार्षद समद खान ने किया।

कार्यक्रम में धनेश पाटिला, जितेंद्र उदय मुदलियार मन्ना यादव, श्रीकिशन खंडेलवाल, कुलबीर सिंह छाबड़ा, शाहिद भाई,  आसिफ  अली,  पप्पू धकेता,  हलीम बख्श गाजी, पास्टर विल्सन नाग, फ्रांसिस नाग, शंकरलाल छेदैय्या,  मधुकर बंजारी, सतीश मसीह,  संतोष पिल्ले,  गणेश पवार, मामराज अग्रवाल,  भोला यादव,  हरीश यादव,  रंजीत यादव, आकाश सिंह ठाकुर,  नागेश बंजारे समेत वार्डवासी उपस्थिति रहे। 

उक्त जानकारी प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने दी।


अन्य पोस्ट