राजनांदगांव
किसानों को जालसाज लोगों से सावधान रहने की अपील
16-Aug-2023 4:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 16 अगस्त। सहायक संचालक मछली पालन गीतांजलि गजभिये ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा केन्द्र शासन की एनएफडीबी योजना का नाम लेकर एवं किसानों के खाते में एक करोड़ रूपए की राशि का प्रलोभन दिया जा रहा है। साथ ही मत्स्य पालकों को एक एकड़ भूमि का नक्शा खसरा, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, फोटो एवं कई जगहों पर 6 हजार रूपए की राशि की मांग भी की जा रही है। विभाग को इस संबंध में किसानों से जानकारी मिल रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य शासन द्वारा ऐसी कोई भी योजना संचालित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के किसानों को इस तरह के प्रलोभन देने वाले जालसाज लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे