राजनांदगांव

मदरसा नौनिहाल में ध्वजारोहण
16-Aug-2023 4:22 PM
मदरसा नौनिहाल  में ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त।
मदरसा नौनिहाल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम सुबह 9 बजे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर नरेश डाकलिया,  शहर कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष  दिनेश शर्मा, दिग्विजय कॉलेज के राजगामी समिति अध्यक्ष रईस अहमद शकील, मनीष गौतम, निसार अहमद, अब्दुल मन्नान रिजवी,  ईब्राहिम भाई, डॉ. नरेन्द्र गांधी, उदय भैय्या, रितेश देवांगन आदि गणमान्य सहित शाला के प्रधान पाठिका शमा खान, प्रभा गायधने, अंगू श्रीवास्तव, अंजू से उक्त  कार्यक्रम शामिल हुए। हाजी जेड रहमान द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।   उक्त जानकारी अब्दुल मन्नान खान ने दी।
 


अन्य पोस्ट