राजनांदगांव

पहले भी हुए हादसे, मृतक भिलाई, यूपी-महाराष्ट्र के रहने वाले
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अगस्त। आजादी की सालगिरह के खास मौके पर मनगट्टा पिकनिक स्थल में जश्न मना रहे तीन युवकों की बंद पड़े खदान के गहरे पानी में डूबने से मंगलवार देर शाम को मौत हो गई। एक ओर समूचे अंचल में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाने में लोग मस्त थे। वहीं मनगट्टा पिकनिक स्थल में इस घटना की खबर से क्षेत्र में मातम पसर गया। हादसे में मृतकों का एक साथ पानी से दूर रहने के कारण बच गया। उसकी सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को देश की आजादी के पर्व की खुशियां मनाने के लिए अतुल पुडे, अरविंद कुमार, एएन मिश्रा और नारायण साल्वे नामक चारो साथी मनगट्टा पिकनिक स्थल पर पहुंचे। इस बीच चारो आपस में बात करते हुए मस्ती में डूबे रहे। अचानक तीन युवक अतुल पुडे (नागपुर), अरविंद कुमार (उत्तर प्रदेश) और एएन मिश्रा (भिलाई) पानी से भरे खदान में उतर गए। इस दौरान गहरे पानी में जाने से तीनों की डूबने से मौत हो गई। जबकि चौथा साथी नारायण साल्वी (राजस्थान) बाहर था। जिससे उसकी जान बच गई। उसने तीनों को डूबने की खबर पुलिस को दी। उसने लोगों की मदद के लिए चीख-पुकार भी की, लेकिन तब तक तीनों की जान चली गई। इस बीच तीनों के शव को ढूंढने के लिए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान नागपुर निवासी अतुल पुडे का शव बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने के बावजूद रेस्क्यू आपरेशन जारी रहा। घंटों मशक्कत के बाद अरविंद और एएन मिश्रा का भी शव पानी से ढूंढ़ निकाला गया। बताया जा रहा है कि चारो दोस्त महाराष्ट्र के गोंदिया में सिद्धी विनायक कोचिंग क्लासेस में नौकरी करते थे। देश की आजादी का पर्व की खुशी में पिकनिक मनाने के लिए तीनों मनगट्टा पहुंचे और पानी में डूबने से 4 में से 3 की जान चली गई। यहां यह बता दें कि मनगट्टा को भले पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है, लेकिन मनगट्टा वनचेतना केंद्र तक ही सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। मनगट्टा के खदानों में भरे पानी में डूबने से पूर्व में भी जानलेवा घटनाएं हुई है। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर हादसे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
वनांचल औंधी में डबरी में डूबने से मासूम की मौत वनांचल औंधी के सरखेड़ा में डबरी में डूबने से 5 साल की मासूम की मौत होने का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मासूम अपनी मां के साथ खेत गया था और खेलते-खेलते पास के डबरी में डूबने से उसकी जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक सरखेड़ा के रहने वाले रतन आर्य का 5 साल का बेटा पंकज अपनी मां गणेश्वरी के साथ खेत में था। इस दौरान मां अपने काम में व्यस्त हो गई और खेत से सटे डबरी में खेलते-खेलते मासूम पंकज गिर गया। पानी में डूबने से उसकी जान चली गई। किसी तरह ग्रामीणों को हादसे की खबर मिली और डबरी से निकालकर मासूम को औंधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।