राजनांदगांव

नवागांव में जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन
14-Aug-2023 4:11 PM
नवागांव में जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 अगस्त। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र वार्डों में नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे हंै। इसी कड़ी में रविवार को महापौर हेमा देशमुख ने राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 19.70 लाख रुपए की लागत से नवागांव वार्ड नं. 2 में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसार पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा शासन से स्वीकृत राशि से मूलभूत सुविधा रोड, नाली, बिजली, पानी के अलावा अन्य विकास कार्य भवन, उद्यान, मुक्तिधाम, सौदर्यीकरण आदि कार्य कराये जाते है, इसी कडी में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत स्वीकृत 19.70 लाख रुपए की लागत से नवागांव मुक्तिधाम जीर्णेाद्धार के लिये भूमिपूजन किया जा रहा है।

 नीलगिरी पार्क में बनेगा उद्यान

नीलगिरी पार्क में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 10  लाख रुपए की लागत से उद्यान निर्माण कराया जाना है जिसका भूमिपूजन किया जा रहा है। उद्यान निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने उक्त बातें कही। उद्यान में बाउंड्रीवाल, पाथवे निर्माण के अलावा विद्युतीकरण सहित ओपन जीम लगाया जाएगा, जहां वार्डवासी मनोरंजन करने के साथ साथ प्रात:कालीन भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जाएंगे।

साइंस कॉलेज में  खेल मैदान का भूमिपूजन

उन्मुक्त खेल मैदान योजनांतर्गत शासन द्वारा स्वीकृत 45.45 लाख रुपए की लागत से वार्ड नं. 42 स्थित शिवनाथ महाविद्यालय में खेल मैदान निर्माण करने महापौर हेमा देशमुख ने भूमिपूजन किया। महापौर ने कहा कि शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में मैदान निर्माण के लिये भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसके तहत मैदान समतलीकरण, पावेलियन, विद्युतिकरण, टायलेट आदि का निर्माण किया जायेगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जायेगा, ताकि कालेज के खिलाडिय़ों को इसका लाभ मिल सके।


अन्य पोस्ट