राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनचौपाल कार्यक्रम के तहत लगातार विधायक छन्नी चन्दू साहू का दौरा जारी है। शनिवार को ग्राम नांदिया खुर्द एवं आमगांव में विधायक छन्नी चन्दू साहू ने जनचौपाल के माध्यम से लोगों से बात की और उनके बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जाना व समझा।
जनचौपाल में विधायक छन्नी चन्दू साहू ने कहा कि विधायक बनने के पूर्व और विधायक बनने के बाद भी लगातार हमने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया है और जिनमे सफलता भी मिली है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता की आवश्यकताओं को समझते हमारी मांग पर बड़ी सौगातें दी हैं, ताकि क्षेत्र के विकास में कोई कमी न रह जाए।
छन्नी ने भाजपा सरकार के कार्यकाल को याद करते कहा कि आज जिस आमगांव में जनचौपाल लगाकर हम सब आपस में बात कर रहे हैं, यहां पहले शाम के बाद भी लोग घरों से निकलने से डरते थे। इस गांव में बड़ी नक्सली घटनाएं भाजपा के कार्यकाल में हुई हैं। भाजपा के ही कार्यकाल में झीरम घाटी जैसे दुखद हमले भी हुए, लेकिन आज कांग्रेस की सरकार में प्रदेश का हर व्यक्ति भयमुक्त और खुशहाल जीवन जी रहा है।
कार्यक्रम के दौरान दीपक राजपूत, जयपाल यादव, मानसिंग, गणेश, शितलु राम, दिलीप, कुलदीप साहू, परमानंद, प्रेमलाल सिन्हा, राधे लाल, भादू सिन्हा, शंकर मंडावी, संतोष सिन्हा, संजीव तुमरेकी, मया राम, रमेश कतलाम, उभेराम, ओम प्रकाश, गौतम साहू, रोहित वर्मा, मिलन यादव, हेमलाल, जोहान, मुंशी साहू, घषनीन बाई, सुंगध कतलाम, आशाबाई, मगतीन बाई, चंदा बाई, केजाबाई सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।