राजनांदगांव

युवा सेवा संघ ने निकाली देशभक्ति यात्रा
14-Aug-2023 3:10 PM
युवा सेवा संघ ने निकाली देशभक्ति यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त।
युवा सेवा संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में एक विशाल देशभक्ति तिरंगा यात्रा निकाली गई। महामाया चौक पर यात्रा का स्वागत करने पहुंची महापौर हेमा देशमुख व गायत्री चौक पर स्वागत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार ने यात्रा की सराहना की।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि आज के युवाओं में देशभक्ति होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यही युवा हमारे देश की आधारशिला है। युवा मजबूत होंगे, हमारा देश भी मजबूत होगा और देशभक्ति का जज्बा तो हर हिंदुस्तानियों के अंदर होना जरूरी है। जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस पर युवा सेवा संघ का देशभक्ति यात्रा से नगर का माहौल बदल गया। आज के युवाओं को अपने देश के प्रति प्रेम होना चाहिए और उस प्रेम को प्रकट करने का अवसर इस तरह के आयोजन में मिलता है।

देशभक्ति तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मोहारा स्थित संत श्री आशारामजी बापू आश्रम से की गई। ततपश्चात नगर भ्रमण कर जीई रोड स्थित गौरव स्थल के पास समापन किया गया। महिला उत्थान मंडल की बहनों ने गौरव स्थल की साफ -सफाई कर फूलों व बलून से सजाया गया। 

युवा सेवा संघ के अध्यक्ष संजय साहू व दिलीप सिन्हा ने बताया कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम व संस्कृति की भावना को जागृत करने हेतु युवा सेवा संघ के युवाओं द्वारा देशभर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति यात्रा का आयोजन किया जाता है। युवा सेवा संघ राजनांदगांव के इस आयोजन में युवा हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति गीत गुनगुनाते यात्रा में शामिल हुए।  

यात्रा को सफल बनाने रोहित चंद्राकर, टीके चंद्राकर, लेखराम साहू, योगेश वासनिक, कौशल साहू,  वीरेंद्र साहू, मानसाय साहू, विकास चंद्राकर, प्रह्लाद विश्वकर्मा, डकेश, चिरंजय साहू, ओमराम, माखनलाल चंद्रवंशी, तरुण निर्मलकर, भगवती वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, तुलसी पाल, रूपेश यादव, रामाधीन साहू, उमाशंकर कुंवर, अश्वनी निषाद, कुशलाल देशमुख, खिलु साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट