राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया कक्ष की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश
13-Aug-2023 3:28 PM
कलेक्टर ने किया कक्ष की सफाई, दिया स्वच्छता का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने शनिवार को अपने कक्ष की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और अपने-अपने दफ्तरों की साफ-सफाई करने का संदेश दिया था। इसे प्रेरित होकर जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने सभी शासकीय कार्यालयों और अपने-अपने कक्षों की साफ-सफाई की। स्वच्छता के इस भागीदारी में अधिकारी कर्मचारी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। अधिकारी कर्मचारियों ने हाथ में झाड़ू थामा और स्वप्रेरित होकर अपने-अपने दफ्तरों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। 

कलेक्टर कार्यालय में 15 अगस्त के पहले सफाई अभियान चलाया गया। कलेक्टर ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता में समाज के सभी लोगों की भागीदारी जरुरी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन की अहम आवश्यकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है, कि हर कोई अपने जीवन में स्वच्छता को शामिल करें। उन्होंने कहा कि इससे जीवन में स्वच्छ रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर और पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने आस-पास और घरों की साफ-सफाई करना व स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है। 

एडीएम दीप्ति गौते ने सफाई करते हुए कहा कि हम सभी को नियमित यह कार्य करनी चाहिए।

 


अन्य पोस्ट