राजनांदगांव

हितग्राहियों का सत्यापन के लिए 16 से शिविर
13-Aug-2023 3:24 PM
हितग्राहियों का सत्यापन  के लिए 16 से शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त।
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन, परीक्षण तथा पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन के लिए 16 से 23 अगस्त तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। छुरिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भवन बुचाटोला एवं ग्राम पंचायत भवन खोभा में 16 अगस्त को तथा ग्राम पंचायत भवन उमरवाही एवं भोलापुर में 17 अगस्त को शिविर आयोजित की जाएगी। 

इसी तरह राजनांदगांव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भवन सुकुलदैहान एवं ग्राम पंचायत भवन पदुमतरा में 21 अगस्त को तथा ग्राम पंचायत भवन मुरमुन्दा एवं ग्राम पंचायत भवन सुरगी में 23 अगस्त को शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में हितग्राहियों को मेडिकल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, मोबाईन नंबर एवं यूडीआईडी कार्ड लाना अनिवार्य है। सामाजिक सहायता अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे, पेंशन हितग्राहियों को पेंशन भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिसके सत्यापन हेतु आधार कार्ड, मोबाईल नंबर एवं बैंक पास बुक सहित उपस्थित होना होगा।


अन्य पोस्ट