राजनांदगांव
कलेक्टर ने ज्ञानेश्वरी और जगदीश को किया सम्मानित
10-Aug-2023 3:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने बीते दिनों एशियन गेम्स एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली राजनांदगांव जिले की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव तथा जूनियर, सिनियम कॉमनवेल्थ में कास्य पदक विजेता जगदीश विश्वकर्मा को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने ज्ञानेश्वरी यादव एवं जगदीश विश्वकर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजनांदगांव जिला खेल के क्षेत्र में प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है और यहां से अनेक खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे