राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त। प्रधानमंत्री आवास निर्माण के ठेकेदार की गत दिनों मृत्यु में की जा रही राजनीति के संबंध में पुनर्वास तथा नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य भागचंद साहू ने पलटवार करते कहा कि प्रधामंत्री आवास की राशि का हितग्राहियों को देर से भुगतान होने के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है।
उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि नेता प्रतिपक्ष पहले वस्तुस्थिति से अवगत हों, फिर अनर्गल बयानबाजी करें तथा लोगों को भ्रमित एवं गुमराह न करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की इतनी ही फिक्र है तो वे अपने नेता व विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डे से कहकर केन्द्र से प्रधानमंत्री आवास का समय पर पैसा मंगवाए।
श्री साहू ने कहा कि मृृतक महादेव यादव नाम से आवास स्वीकृत नहीं है, बल्कि उनकी पत्नी श्रीमती ललिताबाई यादव के नाम से स्वीकृत है तथा उनकी सास श्रीमती जंत्रीबाई यादव के नाम से एक आवास स्वीकृत है। आवास निर्माण की प्रगति के आधार पर उन्हें दो किस्तों का भगुुतान किया जा चुका है। इस प्रकार दोनों हितग्राहियों को 1 लाख 85 हजार का भुगतान किया जा चुका है। भुगतान निर्माण की प्रगति के आधार पर किया जाता है। साथ ही श्री महादेव यादव द्वारा अन्य हितग्राहियों के स्वीकृत आवासो का भी ठेकेदारी की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु केन्द्रांश से राशि प्राप्त होने पर राज्य द्वारा शेष राशि मिलाकर हितग्राहियों को उनकी किस्त का भुगतान किया जाता है, किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार से भेदभाव कर प्रधानंत्री आवास योजना का पैसा नहीं भेज रही है। जिसके कारण हितग्राहियों को उनके आवास की किस्तो का भुगतान करने में दिक्कते आ रही है।