राजनांदगांव

महापौर ने किया भूमिपूजन
08-Aug-2023 4:22 PM
महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अगस्त।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा राजीव नगर वार्ड नं. 42 में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान विनय झा, ऋषि शास्त्री, शरद पटेल, शारदा तिवारी शामिल रही। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान, तालाब सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन अंतर्गत स्वीकृत राशि से शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजीव नगर में सीमेंट कांक्रिटिंग रोड निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। 

 


अन्य पोस्ट