राजनांदगांव

आधा दर्जन जुआरी पकड़ाए
07-Aug-2023 3:21 PM
आधा दर्जन जुआरी पकड़ाए

राजनांदगांव, 7 अगस्त। आम जगह पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने के मामले में पुलिस ने दो प्रकरण में आधा दर्जन आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक प्रकरण में तीन आरोपियों से नगदी रकम 2100 रुपए एवं बावन पत्ती तास तथा दूसरे प्रकरण में तीन आरोपियो से 1575 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी साल्हेवारा उपनिरी. रामनरेश यादव के नेतृत्व में साल्हेवारा पुलिस टीम को ग्राम भ्रमण, पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि रायसिंग के मुर्गा दुकान के आगे आम झाड़ के पास दो अलग-अलग स्थानो पर सार्वजनिक जगह में रुपए-पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर रेड किया गया।

 आरोपी प्रहलाद नेताम 27 वर्ष, परदेशी यादव 45 वर्ष एवं सुखचैन मेरावी 52 वर्ष सभी साकिनान साल्हेवारा थाना साल्हेवारा के कब्जे से नगदी रकम 2100 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। इसी तरह दूसरे प्रकरण में  आरोपीगण अज्जू यादव 30 वर्ष, विष्णु डेहरिया  39 वर्ष एवं दुर्गेश पटेल 24 वर्ष सभी साकिना साल्हेवारा  के कब्जे से नगदी रकम 1575 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। 

आरोपियों के विरूद्ध थाना साल्हेवारा में अपराध क्रमांक 24/2023 एवं अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 3 (2)छग जुआ (प्रतिषेध) अधि. 2022 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

इसके अतिरिक्त थाना साल्हेवारा में प्रार्थी को मारपीट करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 22/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 23/2023 धारा 294, 323, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।


अन्य पोस्ट