राजनांदगांव

दाऊदी बोहरा कब्रिस्तान में बनेगा सामुदायिक भवन
06-Aug-2023 4:14 PM
दाऊदी बोहरा कब्रिस्तान में बनेगा सामुदायिक भवन

 महापौर ने किया भूमिपूजन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर में भी उनके द्वारा स्वीकृत राशि से मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौंदर्यीकरण कार्य कराये जा रहे हैं। उक्त बातें महापौर हेमा देशमुख ने दाऊदी बोहरा कब्रिस्तान में सामुदायिक भवन निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर कही। 

उन्होंने कहा कि दाऊदी बोहरा समाज द्वारा कब्रिस्तान में सामुदायिक भवन निर्माण के लिये मांग की जा रही थी, जो मुख्यमंत्री की घोषणा अंतर्गत स्वीकृति राशि 20 लाख रुपए की लागत से पूर्ण होने जा रही है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी समाज के लोगों से भवन निर्माण, विस्तार व समाज के अन्य कार्य के लिये आवेदन मंगवाया था। जिसमें 40 समाज द्वारा आवेदन दिया गया था। जिसमें से आपका समाज एक है, जिन्हें यह लाभ मिल रहा है जिससे भवन निर्माण करने भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच सभी समाज को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना है, जिससे समाज का उत्थान होगा। 

उन्होंने समाजिक बंधुओं को आश्वस्त किया कि इसी प्रकार के सहयोग आवश्यकता अनुसार समाज के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर  सतीश मसीह, भागचंद साहू, संतोष पिल्ले, विनय झा, गणेश पवार, अमीन हुड्डा,  गप्पू सोनकर, उप अभियंता पिंकी खाती सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट