राजनांदगांव

शराब के साथ कोचिया पकड़ाया
06-Aug-2023 4:11 PM
शराब के साथ कोचिया पकड़ाया

राजनांदगांव, 6 अगस्त। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 22 पौवा देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम 200 रुपए जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टाफ द्वारा 5 अगस्त को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी प्रमोद जैन (50) निवासी वार्ड नं. 10 बांधाबाजार को बांधाबाजार चौक में अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से एक थैला में 22 पौवा देशी प्लेन शराब को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी प्रमोद जैन के विरुद्ध धारा 34(1) ब आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट