राजनांदगांव
फाईल फोटो
मेल और बरौनी 7-7 घंटे देरी से रवाना, गोंडवाना और वैनगंगा भी बेसमय चली
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। रेल यात्रियों के लिए रेल प्रबंधन कड़ी परीक्षा ले रहा है। एक ओर दर्जनों टे्रेनें आए दिन मेन्टेनेंस के नाम पर अचानक कैंसिल करने का रिवाज चल रहा है। वहीं पटरी पर दौड़ती ट्रेनों का स्टेशन में समय-बे-समय पहुंचने का सिलसिला चल रहा है।
रविवार को मेल, बरौनी, गोंडवाना और वैनगंगा जैसी ट्रेनें घंटों देरी से चली। इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी बुरा हाल है। नागपुर से बिलासपुर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की अप-डाउन का वक्त बेपटरी हो गया है। गोंडवाना एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से चल रही है। वहीं उत्तर भारत की ओर जाने वाली डाउन दिशा की गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस शनिवार को अपने तय समय 10.45 बजे के बजाय रविवार तड़के 3.50 बजे स्थानीय स्टेशन से रवाना हुई। लगभग 6 घंटे की देरी से चली इस ट्रेन का लंबे समय से वक्त बे-वक्त चलने का सिलसिला चल रहा है। रविवार को हावड़ा मुम्बई सुपरफास्ट मेल स्थानीय स्टेशन में तय समय पर सुबह 10.07 बजे तक नहीं पहुंची थी। फिलहाल यह ट्रेन आज 4 घंटे की देरी से चल रही है। हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ तक चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस भी ढ़ाई घंटे की देरी से चली है।
इस बीच रेल्वे ने राजनांदगांव के रास्ते गुजरने वाली लगभग 14 ट्रेनों को अचानक कैंसिल कर दिया। जिसमें कुछ ट्रेनें राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ से गोंदिया व रायपुर तक चलती है। मेन्टेनेंस कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द करने का रेल्वे हवाला दिया है। इससे पहले भी 3 से 5 अगस्त तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था। अब 6 से 10 अगस्त तक लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई है। दुर्ग-रायपुर, डोंगरगढ़-रायपुर, रायपुर-डोंगरगढ़ तक चलने वाली लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी। रेल्वे ने कुछ और ट्रेनों को रद्द किया है। ट्रेनों के अचानक कैंसिल किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं चल रही ट्रेनें भी तय समय से घंटों देरी से पहुंच रही है।