राजनांदगांव

किस्त नहीं मिलने से दुखी होकर किया था जहर सेवन, अफसरों ने सुध लेना भी जरूरी नहीं समझा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त। प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं मिलने दुखी होकर जहर सेवन करने वाले हितग्राही की आखिरकार इलाज के दौरान मौत हो गई। 10 दिन बाद हितग्राही ने जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष करते शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। इस लोमहर्षक घटना को लेकर नगर निगम के अफसरों का अमानवीय चेहरा भी सामने आया, जब अस्पताल में दाखिल हितग्राही से मिलना अफसरों ने जरूरी नहीं समझा।
शहर के कौरिनभाठा के 44 वर्षीय महादेव यादव ने 10 दिन पहले पीएम आवास की किस्त नहीं मिलने से आहत होकर जहर खा लिया था। गंभीर हालत में उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शुरूआती उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया। जहर सेवन के इस मामले में अफसरों का रवैया इस कदर हैरान करने वाला रहा कि निगम के अफसरों ने हितग्राही और उसके परिजनों से भेंट करना जरूरी नहीं समझा। आखिरकार महादेव ने शनिवार देर शाम को दम तोड़ दिया। परिवार का आरोप है कि किस्त के एवज में अफसरों ने रिश्वत की मांग की थी। वहीं तय समय पर किस्त जारी नहीं होने से हितग्राही मानसिक रूप से परेशान हो गया। जिसके चलते उसने जहर सेवन कर लिया था। बताया जा रहा है कि वार्ड नं. 45 के रहने वाले हितग्राही की मौत की खबर सुनकर लोगों में काफी आक्रोश है। वार्ड के नागरिकों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। हितग्राही यादव का कच्चा मकान था। उसने अपने और ससुराल के कच्चे मकान को तोड़कर पीएम आवास योजना के तहत निर्माण शुरू किया, लेकिन राशि का अता-पता नहीं था। कई चक्कर लगाने के बाद भी अफसर किस्त देने के लिए टालमटोल करने लगे। जिससे वह परेशान हो गया। मकान बनाने के लिए महादेव ने बाजार से कर्ज लिया। उम्मीद के विपरीत राशि नहीं मिलने के कारण हितग्राही ने जहर खाकर जानलेवा कदम उठाया।
इस संबंध में वार्ड पार्षद गगन आईच का कहना है कि जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही परिजनों को उचित मुआवजा दिया। पार्षद ने उक्त मांगों के पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है।
पूर्व सांसद पहुंचे परिजनों के बीच
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने जहर सेवन करने वाले महादेव यादव की मौत पर दुख व्यक्त करते परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने परिजनों से मुलाकात करते यथासंभव मदद का भरोसा दिया। स्थानीय मेडिकल कॉलेज में उपचारार्थ भर्ती यादव से भेंट करने के लिए पूर्व सांसद मिले थे। उस दौरान उन्होंने चिकित्सकों से समुचित उपचार करने के निर्देश दिए थे। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने भी हितग्राही के मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए जिम्मेदार अफसरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।