राजनांदगांव

भाजपा की संगठनात्मक बैठक आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,5 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण की एक विशेष बैठक शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में शाम 4 बजे संपन्न हुई। जिसमें संगठन प्रभारी बालमुकुंद देवांगन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से 15 शक्ति केंद्रों के माध्यम से पालक, प्रभारी तथा संयोजक बनाए गए एवं बूथ स्तर की कार्य योजना पर वरिष्ठ नेताओं ने प्रकाश डाला तथा आने वाले चुनाव में जनता के बीच किन-किन मुद्दों को ले जाना है, इस पर विस्तार से चर्चा भी हुई । प्रमुख वक्ताओं के रूप में खूबचंद पारख, सचिन बघेल, राजेंद्र गोलछा, रविंद्र सिंह ने शक्ति केंद्र एवं पालक तथा प्रभारी बनाए गए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक का संचालन दक्षिण मंडल के अध्यक्ष तरुण लहरवानी व आभार प्रदर्शन उत्तर मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष रामटेके ने किया।
शक्ति केंद्र के पालक अधिकारी बनाए गए
दक्षिण एवं उत्तर मंडल के शक्ति केंद्रों के पालक अधिकारियों की घोषणा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई। जिसके तहत जमातपारा लालबाग शक्ति केंद्र में अमर लालवानी, गोलबाजार जयस्तंभ चौक के कोमल सिंह राजपूत, रामाधीन मार्ग गंज लाइन के योगेश बागड़ी, कैलाश नगर, रामनगर, कंचनबाग के शक्ति केंद्र के प्रभारी मनोज वैद्य, लखोली के नीलू शर्मा, मठपारा लखोली के दादूराम सोनकर, ब्राम्हणपारा किलापारा के राजेश गुप्ता अग्रहरी, कन्हारपुरी के नंदू भूतड़ा, बसंतपुर राजीव नगर के रवि सिन्हा, बसंतपुर, राजीव नगर के देवशरण सेन, दुर्गा चौक इंदिरानगर के सुरेश भीमनानी, नंदाईं के इरफान शेख, सिंगदाई, मोहड़ शक्ति केंद्र के आलोक श्रोती, मोहरा हल्दी के राधेश्याम गुप्ता, आजाद वार्ड सदर बाजार के बालू भंसाली, बजरंगपुर नवागांव मोतीपुर के मदन यादव, ढाबा शंकरपुर से किशुन यदु, चिखली, स्टेशनपारा, गौरीनगर से शिव वर्मा, बलदेवबाग टाकापारा से सुनील बाजपेई, तुलसीपुर ममतानगर, सहदेव नगर, लेबर कॉलोनी से पारस वर्मा, रेवाडीह से मुकेश बघेल शक्ति केंद्र के पालक बनाए गए। सभी को महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान भी किया।