राजनांदगांव

राहुल की सजा पर रोक, छुरिया में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
05-Aug-2023 3:17 PM
राहुल की सजा पर रोक, छुरिया में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक से सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का छुरिया नगर में जश्न मनाया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया के तत्वाधान में पुराने बस स्टैंड में उपस्थित कांग्रेसियों ने खुशी जताते जमकर आतिशबाजी की एवं मिठाइयां बांंटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते कहा कि यह न्याय की जीत है। 

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी कांग्रेसी स्वागत करते हैं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील लारोकर, पार्षद राजकुमारी सिंहा, सलमान खान, राधे ठाकुर, मनोज यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री सोनू खान, युवा नेता राजीव गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव चित्र कुमार पाल, वरिष्ठ नेता जावेद मेमन, गौचरण साहू, दिनेश ठाकुर, जान ट्रेलर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट