राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। छोटी रानी साहिबा पुष्पलता देवी पति छोटे राजा राधासर्वेश्वर किशोर दास छुईखदान के निधन पर विधायक, पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, मोतीलाल जंघेल, हेमंत शर्मा, रानी पद्मा देवी सिंह, राजकुमारी शताक्षी सिंह, विनोद ताम्रकार, ललित महोबिया, भीखमचंद छाजेड़, धम्मन साहू, गजेन्द्र ठाकरे, उमाकांत महोबिया, धरमचद जैन, रावल कोचर, राजकुमार जैन, तीरथ चन्देल, रामकुमार पटेल, दीपक जैन, सुदीप श्रीवास्तव, करण सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, कमलेश यादव, कमलाकांत पाण्डेय, सुनील पांडेय, अरविंद शर्मा, धनराज ताम्रकार, मनोज चौबे, डॉ. विनय गिरीपूंजे, डॉ. वैष्णव, डॉ. जयती श्रीवास्तव, जितेन्द्र साखरे, अशोक सिंह, नवनीत जैन, शिवकुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । उक्त जानकारी सुरेश महोबिया गुरुजी ने प्रदान दी।