राजनांदगांव

खेल में अनुशासन का होना आवश्यक, तभी मिलेगी सफलता-ज्ञानेश्वरी
04-Aug-2023 3:01 PM
खेल में अनुशासन का होना आवश्यक,  तभी मिलेगी सफलता-ज्ञानेश्वरी

रॉयल किड्स कान्वेंट में ज्ञानेश्वरी का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। 
रॉयल किड्स कान्वेंट की पूर्व छात्रा ज्ञानेश्वरी यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करते भारोत्तलन में हुए अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल किया। उनका शाला के शिक्षकवृन्द एवं छात्रगणों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया गया। इसी कड़ी में शाला के आशीर्वादक  लाल शंकर बहादुर सिंह एवं संस्थापक डॉ. जयंत बहादुर सिंह की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

तत्पश्चात शाला के प्रशासक संजय बहादुर सिंह, एकेडमिक डॉयरेक्टर एवं प्राचार्य, सीजी एवं सीबीएससी बोर्ड के प्राचार्य, उपप्रचार्य, बरसर एवं बोर्ड मेम्बर  श्रेयांश बहादुर सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहार से ज्ञानेश्वरी का स्वागत किया गया गया। ज्ञानेश्वरी ने अपने वक्तव्य में कॉमन वेल्थ गेम में स्वर्ण पदक प्राप्त करने की उपलब्धि में अपने कोच, माता-पिता के साथ शाला के बोर्ड मेम्बर श्रेयांश बहादुर सिंह का भी धन्यवाद  ज्ञापित करते  कहा कि इन सबके मार्गदर्शन से ही इस बुलंदी तक पहुंच सकी हूं।  उन्होंने अपने दैनिक दिनचर्या, आहार और भारोत्तलन के अभ्यास के बारे में जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन का होना अतिआवश्यक है, तभी सफलता प्राप्त हो सकेगी।

शाला की अध्यक्ष सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष  अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, बोर्ड मेम्बर सावंत बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह एवं शाला के एकडेमिक डॉयरेक्टर मधुसूदन नायर, बरसर आईके  वैष्णव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ज्ञानेश्वरी यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

महापौर ने दी बधाई 
दिल्ली में आयोजित एशियन गेम्स में भारोत्तोलन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को सिल्वर मेडल दिलाने पर राजनांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बधाई दी। 


अन्य पोस्ट