राजनांदगांव

मितानिन ने दी छात्रावास के बच्चों को अधिकार की शिक्षा
01-Aug-2023 3:28 PM
मितानिन ने दी छात्रावास  के बच्चों को अधिकार  की शिक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त।
महेश नगर स्थित छात्रावास में मितानिन देवकी वर्मा, किरण यादव, रेशमा गायकवाड़ ने बच्चों के अधिकारों को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही गलत आदतों से दूर करने का भी आह्वान किया। मितानिन ने छात्रावास के बच्चों को बताया कि भारत के सभी नागरिकों को जन्म के साथ कुछ अधिकार प्राप्त है। यह अधिकार हमारा संविधान प्रदान करता है। 

उन्होंने बताया कि हमें मुख्यत: 6 प्रकार के मौलिक अधिकार प्राप्त हैं। जिसमें समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार एवं संवैधानिक उपचारों का अधिकार शामिल है। मितानिनों ने बच्चों को बताया कि बाल अधिकार के अंतर्गत जो 18 वर्ष तक की उम्र के सभी किशोर व किशोरियों को दिए गए हैं, उन्हें हम बाल अधिकार कहते हैं। बाल अधिकार को 4 भाग में बांटा जा सकता है। 


अन्य पोस्ट