राजनांदगांव

संस्कृति व परम्परा छत्तीसगढ़ की पहचान - निखिल द्विवेदी
31-Jul-2023 4:04 PM
संस्कृति व परम्परा छत्तीसगढ़  की पहचान - निखिल द्विवेदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जुलाई।
ग्राम भर्रेगांव में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी ने जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ किया। इस दौरान हर्षिता स्वामी बघेल, दुर्गेश द्विवेदी, एकता चंद्राकर, संतोष देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।

इस अवसर पर श्री द्विवेदी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। अच्छा स्वास्थ्य हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर है।

इस अवसर अमर झा , रवि साहू गंभीर साहू, तोरण लाल साहू, नाजनिन खान, परवीन खान, मनीष साहू, गौतम सेन, सफील खान, तेजस्वी वर्मा, नारद साहू, जनिल , पुना राम साहू, मिथलेश चंद्रवंशी, संत राम निषाद, लीलाधर साहू, छबील, क्रर्तन लाल सिन्हा, तिनेश साहू समेत ग्रामीणजन शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट