राजनांदगांव

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पाताल भैरवी मंदिर ने की सहभागिता
30-Jul-2023 3:30 PM
अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पाताल भैरवी मंदिर ने  की सहभागिता

राजनांदगांव, 30 जुलाई।  प्राचीन नगरी वाराणसी में विगत 22 जुलाई से तीन दिवसीय मंदिरों के महाकुंभ अंतर्राष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी का यादगार आयोजन किया गया। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से स्थानीय पाताल भैरवी मंदिर के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की ।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर वाराणसी (उप्र) में आयोजित सम्मेलन और प्रदर्शनी में 32 से अधिक देशों के 450 से ज्यादा देश&विदेश के मंदिरों के लगभग 1100 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । सम्मेलन और प्रदर्शनी का उदघाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सुधांशु त्रिवेदी, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलीसै सौंदरराजन , वाराणसी के महापोर ने भी संबोधित किया। 

सम्मेलन में राजनांदगांव के प्रतिनिधि के रूप में बर्फानी सेवाश्रम समिति के अध्यक्ष राजेश मारू, गोविंद दास महाराज, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र बहादुर सिंह, कमलेश सिमनकर और अंजनी शरण महराज ने सहभागिता की।
 


अन्य पोस्ट