राजनांदगांव

दो शराब कोचिया को पुलिस ने पकड़ा
28-Jul-2023 3:38 PM
दो शराब कोचिया को पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध चौकी चिखली पुलिस द्वारा कार्रवाई किया गया। आरोपियों से 5 बोतल गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब एवं 23 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया।  पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध 34(1) आब. एक्ट एवं 2 आरोपियों के विरूद्ध की गई धारा 36 (च) आबकारी एक्ट की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को चौकी प्रभारी चिखली बसंत बघेल के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/परिवहन एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर रोकथाम लगाने हेतु चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर सूचना पर रेड कार्रवाई करते शंकरपुर बजरंग चौक में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु खड़े पंकज चंदेल 27 साल निवासी शांतिनगर से 23 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शंकरपुर गौराचौरा के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने खड़े संजय देवांगन 35 साल निवासी शंकरपुर गौराचौरा से 5 बोतल गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया तथा मोतीपुर बाईबाडा चौक व शंकरपुर शारदा चौक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले आरोपी मुकेश मेश्राम 40 साल निवासी शंकरपुर शारदा चौक एवं रोहित ठाकुर 42 साल निवासी मोतीपुर बाईबाड़ा चौक के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट