राजनांदगांव

दो दुकानों को निगम की टीम ने हटाया
27-Jul-2023 2:55 PM
दो दुकानों को निगम  की टीम ने हटाया

पुराना बस स्टैंड के पास निगम की टीम ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
पुराना बस स्टैंड स्थित बजरंग होटल के पास अवैध रूप से भीखम श्रीवास द्वारा ठेला रखकर व्यवसाय किया जा रहा था। इसी प्रकार पुराना बस स्टैंड में ही सुलभ के पास नाला के उपर दुकान निर्माण कर अशोक तराणे द्वारा दुकान संचालित किया जा रहा था, जिन्हें हटाने नगर निगम द्वारा नोटिस दिया गया था। 

नोटिस उपरंात भी दुकान नहीं हटाने पर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर राजस्व अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, उप अभियंता अनुप पाण्डे, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, दुकान प्रभारी पंकज साहू, पटवारी मिलीन्द रेड्डी व गणेश झा,  सुशील वर्मा तथा पुलिस बल द्वारा उक्त दुकान व ठेला जेसीबी द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। 

राजस्व अधिकारी श्री वाडेकर ने बताया कि भीखम श्रीवास को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत भरकापारा तालाब के पास निर्मित दुकानों में से दुकान क्र. 12 निगम द्वारा आबंटित है। उसके पश्चात भी उनके द्वारा बजरंग होटल के पास ठेला रख व्यवसाय किया जा रहा था, जिसे हटाया गया। आयुक्त श्री गुप्ता ने अतिक्रमण प्रभारियों से कहा है कि अवैध रूप से कब्जाधारी दुकानदारों को दुकान हटाने नोटिस जारी करें। 

नोटिस उपरांत भी दुकान नहीं हटाने पर निगम प्रावधानों के विरूद्ध हटाने की कार्रवाई करें।


अन्य पोस्ट