राजनांदगांव

बीती रात दुर्ग की ओर नेशनल हाईवे स्थित टेडेसरा की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। नेशनल हाईवे में बीती रात को एक अज्ञात ट्रक के चपेटे में आने से दो मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। सोमनी थाना से सटे टेडेसरा में हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग रोड स्थित टेडेसरा के चौराहे में गुजरी रात करीब 2.30 बजे हाईवे में एक अज्ञात ट्रक ने दो मवेशियों को चपेटे में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रक के नीचे दबने से मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाईवे में बारिश होते ही मवेशियों ने अस्थाई पर ठिकाना बना लिया है। पशुओं की वजह से रोड में आवाजाही के दौरान सडक़ हादसे होने लगे हैं। रात को तेज गति में दौडऩे वाली ट्रकों को मवेशियों की मौजूदगी का अनुमान नहीं हो पाता। जिसके चलते सडक़ दुर्घटना में भी मवेशियों की जहां जान जा रही है। वहीं आम लोगों की जान भी बात बन रही है। अज्ञात ट्रक की खोजबीन पुलिस कर रही है।