राजनांदगांव

मुख्यमंत्री की विरोधाभासी घोषणाओं में निहित रहस्य को समझ गए कर्मचारी - मधुसूदन
22-Jul-2023 4:16 PM
मुख्यमंत्री की विरोधाभासी घोषणाओं में निहित रहस्य को समझ गए कर्मचारी - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जुलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुपूरक बजट में की गई बड़ी घोषणाओं पर कटाक्ष करते पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने इन घोषणाओं को चुनाव पूर्व डैमेज कंट्रोल की रणनीति के तहत हड़बड़ी में उठाया गया कदम करार दिया है। 

श्री यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिछले चुनावी घोषणा पत्र की बड़बोली घोषणाएं आज तक पूरी नहीं हो सकी हैं और अब लगभग 3 माह में आगामी चुनाव को देखते झूठे वादों से नाराज चल रहे प्रदेश के आंदोलनरत कर्मचारियों को साधने की जुगत में करना कुछ और था और सीएम ने घोषणाएं कुछ और कर दी है, जो कांग्रेस पार्टी की पिछली घोषणाओं से परस्पर विरोधाभासी है, लेकिन इन घोषणाओं में निहित रहस्य को प्रदेश का समझदार कर्मचारी वर्ग समझ चुका है। 


अन्य पोस्ट