राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन और पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने खडग़ांव क्षेत्र के नक्सल अति संवेदनशील ग्राम कट्टापार, कमकासूर, कोसमी ग्राम एवं पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। इसके अलावा ग्रामीणों व स्कूली बच्चों से मुलाकात कर चर्चा की।
मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को कलेक्टर श्री जयवर्धन, एसपी रत्ना सिंह, एसडीएम मानपुर अमित योगी, अनुविगागीय पुलिस अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी एवं थाना प्रभारी उपनिरीक्षक योगेश्वर वर्मा, थाना स्टाफ डीआरजी टीम मानपुर के साथ थाना खडग़ांव क्षेत्र के अति संवेदनशील ग्राम कमकासुर, कट्टापार, पुसेवाडा, कोसमी आदि ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों व स्कूली बच्चों से मुलाकात की तथा भ्रमण दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते ग्रामीण क्षेत्रों के पोलिंग बूथ पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया गया।