राजनांदगांव

बागेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ
16-Jul-2023 3:09 PM
बागेश्वर मंदिर में सुंदरकांड पाठ

राजनांदगांव, 16 जुलाई। बागेश्वरधाम मंदिर में सावन के द्वितीय सोमवार को कांवड़ यात्रा ब्रम्हमुहूर्त सुबह 5.30 व रात्रि 8 बजे से सुंदरकांड पाठ रखा गया है, जिसे सेवाभावी संस्था श्री हरि सत्संग मंडल द्वारा भक्तों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।  इस सप्ताह मोहारा शिवनाथ नदी से नंदई चौक, सदर बाजार से भारत माता चौक से रामाधीन मार्ग से जीई रोड़ होते हुए श्री बागेश्वर मंदिर पहुंचेगी, जहां भक्तों द्वारा कांवड़ के लोटे से शिवलिंग  बागेश्वर महादेव में जल अर्पण पश्चात् महाआरती की जाएगी। प्रात: कांवड़ यात्रा व रात्रि 8 बजे से हरि सत्संग मंडल के सुंदरकांठ पाठ में धर्मलाभ पुण्यलाभ प्राप्त करने हेतु संस्कारधानी के समस्त शिवभक्तों से शारदा तिवारी, पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता सूरज गुप्ता सहित श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक सेविकाओं, श्री कस्तूरबा महिला मंडल व आयोजन सेवा समिति के सभी सदस्यों द्वारा शामिल होने का आग्रह किया गया है।


अन्य पोस्ट