राजनांदगांव

जान जोखिम में डालकर उफनती शिवनाथ के पुल से बे-रोकटोक आवाजाही
16-Jul-2023 1:52 PM
जान जोखिम में डालकर उफनती शिवनाथ के पुल से बे-रोकटोक आवाजाही

सुरक्षा पर प्रशासन का ध्यान नहीं, पुराने पुल से गुजर रहे लोगों की खतरे में जिंदगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई।
उफान मार रही शिवनाथ नदी की धार को कमतर आंकते हुए लोग स्थानीय पुराने पुल से बे-रोकटोक आवाजाही कर अपनी जान सांसत में डाल रहे हैं। शिवनाथ नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर है। स्थानीय पुराना पुल पानी में डूब गया है। ऐसी हालत में भी लोग आवाजाही कर अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। इधर प्रशासन ने पुल में गुजर रहे लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। 

प्रशासनिक स्तर पर पुल से आवाजाही की रोक के लिए ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। पुराने पुल से कई लोग उफनती शिवनाथ नदी की रफ्तार की परवाह छोड़कर आना-जाना कर रहे हैं। शिवनाथ नदी का नजारा देखने के लिए पहुंच रहे लोग सीधे पुराने पुल से रास्ता नापने की जोखिम उठा रहे हैं। नदी के किनारे  लोगों की भीड़ भी जमा हो रही है। अति उत्साह में लोग साइकिल और दोपहिया वाहन से पुल को पार कर रहे हैं। शिवनाथ नदी में पहले भी कई लोगों की ऐसी कोशिश के चलते जान चली गई है। 

 

शिवनाथ की रफ्तार लगातार हो ही बारिश के चलते बढ़ा हुआ है। बांध-बैराजों से छोड़े गए पानी से शिवनाथ पूरे शबाब पर है। पुराना पुल आमतौर पर बारिश के दौरान बंद कर दिया जाता है। प्रशासन की ओर से लोगों को चेतावनी देकर पुल के समीप बोर्ड लगाकर आवाजाही नहीं करने की नसीहत दी जाती है, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर पर लोगों को समझाईश देने और रोकने की दिशा में प्रयास नहीं किया जा रहा है। पुराने पुल  से पानी की रफ्तार काफी तेज है। जरा सी चूक होने पर लोगों की जान जा सकती है। इसकी परवाह किए बगैर कई लोग पुराने पुल में गुजरने के लिए जान हथेली पर लेकर चल रहे हैं। बहरहाल शिवनाथ नदी के पुराने पुल में रोजाना कई लोग मोटर साइकिल और पैदल गुजरने की कोशिश कर आफत मोल ले रहे हैं।


अन्य पोस्ट