राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। लंबे इंतजार के बाद देशी मशरूम यानी फुटु की पहली खेप ऊंचे दाम पर बाजार में पहुंच गई है। फुटु के शौकीन लोग कीमत सुनकर उल्टे पांव भी लौट रहे हैं। वहीं महंगे दाम की परवाह किए बगैर कई ग्राहक देशी मशरूम को खरीदने के लिए आतुर भी हैं। शनिवार को स्थानीय बाजार में चुनिंदा जगह फुटु की पहली खेप पहुंची। बाजार में दो हजार रुपए के दाम पर फुटु ग्राहकों के लिए उपलब्ध रही। फुटु के दाम को लेकर किसी भी तरह का मोल-भाव करने में व्यापारी तैयार नहीं हुए। मतलब साफ है कि व्यापारी की मर्जी के सामने ग्राहक फुटु खरीदने के लिए मजबूर रहे। प्रति पाव 500 रुपए की कीमत पर कुछ लोगों ने स्वाद चखने के लिए फुटु की खरीददारी की। जबकि कुछ ग्राहकों ने 2 हजार के दाम पर फुटु की खरीदी की।
सावन के महीने में देशी मशरूम की पहली आवक थी। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसकी कीमतों में गिरावट हो सकती है। लोकल इलाकों से देशी मशरूम को लेकर फुटकर व्यापारी पहुंचेंगे। ऐसी स्थिति में ही कीमत के नीचे आने की संभावना है। सावन के महीने में चुनिंदा दिनों के लिए फुटु बाजार में नजर आता है। लोगों को देशी मशरूम का जायका चखने के लिए इंतजार भी रहता है। प्राकृतिक रूप से इसकी पैदावार होने के कारण खाने में यह अधिक स्वादिष्ट होता है। बहरहाल आज पहले दिन देशी मशरूम की खेप बाजार में आसमानी कीमत पर पहुंची। इसके दाम सुनकर लोग हैरत में पड़ गए। व्यापारी ने कीमत कम करने से इन्कार कर दिया। बावजूद इसके कुछ लोगों ने फुटु खरीदी करने में दिलचस्पी ली।