राजनांदगांव

बाजार में पहुंचकर व्यापारियों व ग्रामीणों से की चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की पुलिस की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने वनांचल गातापार, कैम्प भावे, मलैदा थाना बकरकट्टा, साल्हेवारा, मोहगांव, गंडई एवं छुईखदान थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही मध्यप्रदेश के सरहदी जिला बालाघाट से सटे साल्हेवारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर के साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान साल्हेवारा थाना के अधिकारी-कर्मचारियों से मिलकर हालचाल जाना। इसके अलावा थाना परिसर की साफ-सफाई रखने तथा लगन से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को एसपी अंकिता शर्मा ने थाना गातापार, पुलिस कैम्प भावे, मलैदा, थाना बकरकट्टा, थाना साल्हेवारा, थाना मोहगांव एवं थाना गंडई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कैम्प भावे एवं मलैदा कैम्प में तैनात जवानो से रूबरू होते कैम्प क्षेत्र एवं नक्सल संबंधी जानकारी ली। तत्पश्चात थाना साल्हेवारा क्षेत्र के अंर्तराज्यीय सीमा स्थित ग्राम रामपुर के साप्ताहिक बाजार का आकस्मिक भ्रमण करते बाजार में आए ज्वेलरी दुकानदारों से गहनों के संबंध में जानकारी लेते बाजार में सावधानी बरतने हिदायत दी। साथ ही आसपास के गांव से आने वाले ग्रामीणों से मिलकर बाजार संबंधी जानकारी ली और थाना साल्हेवारा का निरीक्षण बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मोहगॉव, थाना गंडई तथा थाना छुईखदान का निरीक्षण किया। थाना में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को थाना में आने वाले आगन्तुको से संयमित व्यवहार कर उनकी समस्या का निराकरण करने निर्देशित किया।
नक्सल प्रभावित थाना के कर्मचारियों को अलर्ट रहते सावधानी बरतने एवं नक्सल आसूचना संकलन पर ध्यान देने के संबंध में हिदायत दिया गया। इसके अलावा कर्मचारियों को थाना भवन को साफ -सुथरा रखने सख्त हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक के आकस्मिक भ्रमण के दौरान रक्षित निरीक्षक के. राजू केसीजी, उप निरीक्षक जितेन्द्र डहरिया, उप निरीक्षक रामनरेश यादव एवं डीआरजी का बल उपस्थित थे।