राजनांदगांव

वन महकमे को सौंपा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई। बसंतपुर इलाके में बीती रात को दुर्लभ जीव पैंगोंलिन दिखने की खबर के बाद पुलिस की 112 के जवानों ने रेस्क्यू कर जीव को पकडक़र वन अमले के हवाले कर दिया। पैंगोंलिन एक विलुप्त प्रजाति की श्रेणी में है। लिहाजा वन विभाग ने फौरन उसे अपने कब्जे में लिया। ब
संतपुर के लेप्रोसी हास्पिटल रोड स्थित तालाब के पास पैंगोंलिन को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पैंगोंलिन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। 112 के जवानों ने पैंगोंलिन को सुरक्षित एक बोरी में पकडक़र वन अमले को सूचित किया। इस बीच आज सुबह डीएफओ सलमा फारूखी को पैंगोंलिन की मौजूदगी की जानकारी ‘छत्तीसगढ़’ के संवाददाता द्वारा दी गई। उन्होंने वन विभाग के मैदानी दस्ते से पूरे मामले की जानकारी ली। डीएफओ के मुताबिक पैंगोंलिन को मनगट्टा के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।