राजनांदगांव

शंकरपुर स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण
30-Jun-2023 4:32 PM
शंकरपुर स्कूल में छात्राओं  को साइकिल वितरण

 शाला में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जून। गजानन माधव मुक्तिबोध हायर सेकंडरी स्कूल शंकरपुर में गत् दिनों शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता व शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रूपेश दुबे व अध्यक्षता पार्षद शिव वर्मा ने की।

इस अवसर पर प्रवक्ता श्री दुबे ने कहा कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में  जो क्रांति आई है, उससे सभी को उचित और मजबूत आधारभूत शिक्षा मिल रही है। जिससे विद्यार्थी अपने जीवन के साथ-साथ समाज राज्य एवं राष्ट्र को गढऩे में अपनी महती भूमिका निभाने सक्षम हो रहे है। इस अवसर पर नवप्रवेशी सहित अन्य बच्चों को पाठ्य पुस्तकें एवं गणवेश तथा 9वीं की छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया।

अध्यक्षता करते पार्षद शिव वर्मा ने कहा कि सभी बच्चे लगन से शिक्षा अध्ययन करें और अपने मंजिल को प्राप्त करें। इस दौरान  प्रीति देवांगन, प्राचार्य बीके शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पालकगणों सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट