राजनांदगांव

शराब पीने मांगे पैसे, दुकान में तोडफ़ोड़, आरोपी पकड़ाया
28-Jun-2023 4:23 PM
शराब पीने मांगे पैसे, दुकान में तोडफ़ोड़, आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जून। शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने व दुकान को तोडफ़ोड करने की धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को  प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 जून को राज इलेक्ट्रॉनिक दुकान मठपारा में था कि 10.30 बजे आरोपी प्रदीप 23 वर्ष, ऋषभ 24 वर्ष और सद्दाम 22 वर्ष एवं अन्य व्यक्ति उसके दुकान राज इलेक्ट्रॉनिक मठपारा में आकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया। मना करने पर दुकान को तोडफ़ोड कर देने की धमकी दी। एक लडक़ा अपने हाथ में चाकू जैसा धारदार हथियार रखा था और धमकी देकर चले गया। जिससे  वह डर गया। घटना के बाद  प्रार्थी द्वारा  रिपोर्ट  दर्ज करने पर आरोपियों के खिलाफ  अप.क्र. 454/28 धारा 327, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आरोपियों की पता तलाश करने पर 27 जून को आरोपी ऋषभ कैमे 21 वर्ष निवासी रामनगर पावर हाउस राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जो न्यायालय के आदेश पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट