राजनांदगांव
कृषि उपज मंडी में 21 को योग दिवस का आयोजन
20-Jun-2023 4:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून। जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक कृषि उपज मण्डी प्रांगण बसंतपुर राजनांदगांव में किया जाएगा। कार्यक्रम में हर घर आंगन योग के संदेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सामूहिक योग अभ्यास के आयोजन में सामान्य योग प्रोटोकाल का प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्टर डोमन सिंह ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप तोमर को नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे