राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर सराहना, तेलंगाना के किसानों ने सीएम से की मुलाकात
16-Jun-2023 9:42 PM
 छत्तीसगढ़ मॉडल की जमकर सराहना, तेलंगाना के किसानों ने सीएम से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जून। तेलंगाना के टीएम मल्न्ना, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान, दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेश साहू के साथ गुरुवार को तेलंगाना के करीब 400 किसान राजधानी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस दौरान तेलंगाना के किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की। तेलंगाना के किसानों ने सीएम भूपेश बघेल से कई सवाल किए। जिसका वे विस्तार से जवाब भी दिए। लंबी चर्चा के पश्चात सीएम के साथ किसानों ने भोजन भी किया।

सीएम से मुलाकात के वक्त किसानों ने गोधन न्याय योजना, नरवा, घुरूवा, बाडी, गोबर खरीदी के अलावा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर सवाल किए। वहां के किसान यह जानना चाहते थे कि यहां के किसान बीते कुछ वर्षों के भीतर इतने खुशहाल कैसे हो गए। इस दौरान सीएम अपने अंदाज में किसानों को उनकी सभी सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। गौरतलब है कि किसानों के समुचित विकास को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से किसान खुशहाल हो रहे है। इस मॉडल की चर्चा पूरे भारत देश में हो रही है। इसी मॉडल को देखने तेलंगाना प्रदेश के करीब 400 किसान छत्तीसगढ़ प्रवास पर है। बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने किसान सम्मेलन के जरिये वहां से पहुंचे किसानों को प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इससे पूर्व वहां के किसानों ने जिले के गौठान निर्माणए गोबर खरीदी और किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखकर उसका अध्ययन किया। इस दौरान किसानों ने स्वयं यह जाना कि छग के मुख्यमंत्री प्रदेश के किसानों के हित में बहुत ही बेहतर काम कर रहे है।

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने वहां के किसानों को कहा था कि छत्तीसगढ़ जाकर देखो वहां के किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। समर्थन मूल्य पर किसानों का सिर्फ  12 क्विंटल धान ही खरीदा जाता है। तेलंगाना के समाजसेवी तीनमार मल्नन ने छत्तीसगढ़ की जमीनी सच्चाई जानने तेलंगाना के 119 विधानसभा के 32 जिलों से 400 किसानों को छत्तीसगढ़ भ्रमण कराकर यहां के किसानों की स्थिति जानने पहुंचे। इस दौरान यहां के गौठान, गोबर खरीदी, महिला सशक्तिकरण में हो रहे विभिन्न कामों को किसानों ने देखा और जमकर सराहना की।

छग मॉडल लागू करने की करेंगे मांग

तेलंगाना के किसानों ने सीएम से चर्चा के दौरान यह कहा कि वहां पहुंचकर छत्तीसगढ़ मॉडल को तेलंगाना में लागू करने की मांग सरकार से करेंगे। वहां की सरकार छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों को लेकर गलत जानकारी दे रही थी। जबकि यहां आने के बाद देखने से सब साफ  हो गया है कि यहां के किसान एवं महिलाएं दिनों-दिन उत्तरोत्तर प्रगति की राह पर है। तेलंगाना सरकार पर दबाव बनाने के लिए अगर आंदोलन करने की जरूरत पड़े, तो भी हम उससे पीछे नहीं हटेंगे।

सीएम के साथ भोजन में चर्चा

तेलंगाना के करीब 400 किसान सीएम भूपेश बघेल से लंबी चर्चा के बाद एक साथ भोजन किए। इस अवसर पर सीएम को नवाज खान ने बताया कि तेलंगाना के किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की बारिकी से जानकारी देते अध्ययन करवाया है। किसान छग मॉडल से काफी प्रभावित हुए हैं और इसे अपने प्रदेश में लागू कराने पूरी ताकत लगाने की बात कही है।


अन्य पोस्ट