राजनांदगांव

भाजपाईयों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जाना हाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय व्यवस्था को बेहतर बनने के लिए भाजपा एक मुहिम के तहत मरीज और परिजनों से सुझाव ले रही है। यह अभियान 19 जून तक चलाया जाएगा। जिसमें मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को दुरूस्त करने से जुड़े मसलों पर एक फीडबैक तैयार की जाएगी। गुरुवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों और उनके परिजनों से जानकारी ली।
श्री शर्मा ने कहा कि यहां पानी की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को 5 साल हो गए। यहां सुविधाएं नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि शिविर के चलते मरीजों और उनके परिजनों से समस्याओं के संबंध में सुझाव लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां मरीजों के प्रति स्टॉफ का व्यवहार ठीक नहीं है। वहीं पीने का पानी की व्यवस्था और चिकित्सकों का मरीजों के उपचार में लापरवाही भी सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि यहां सिटी स्केन और एक्सरा मशीन तथा सिलेंडर की कमी की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि शिविर में अलग-अलग मोर्चा के कार्यकर्ता पहुंचकर मरीजों और उनके परिजनों की समस्या की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ी है। मेडिकल कॉलेज में सिटी स्केन मशीन की घोषणा के बाद भी इसकी सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा सिलेंडर की सुविधा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नीलू शर्मा, मोनू बहादुर सिंह, आशीष जैन, ऋषि चौधरी, सुमित भाटिया, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन ठाकुर, अमितेश झा, लक्ष्मण यादव, आदित्य, तरूण लहरवानी शामिल थे।