राजनांदगांव
पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्याचरण शुक्ल
11-Jun-2023 4:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जून। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पं. विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर 11 जून को स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने संगोष्ठी सभा आयोजित कर उन्हें याद किया। पं. शुक्ल को कांग्रेसियों ने याद करते श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके बताए मार्गों और उनके आदर्शों को उपस्थित कांग्रेसियों ने सभा के माध्यम से उद्बोधन दिया।
सर्वप्रथम स्व. विद्याचरण शुक्ल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे, सूर्यकांत जैन, फिरोज अंसारी, मनीष गौतम, झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, अब्दुल कलाम, महेश साहू, मनीष साहू, राजू समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे