राजनांदगांव

जुआ खेलते 2 पकड़ाए
07-Jun-2023 4:29 PM
जुआ खेलते  2  पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव,  7 जून। रात के अंधेरे में खार में 52 पत्ती खेलने वाले दो आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती, पॉल एवं नगदी रकम जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई किया।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के निर्देशन में जुआ-सट्टा कारोबार पर नकेल कसने अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में 4 जून को अं. चौकी थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं स्टॉफ द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी कमलेश कोसारे 40 वर्ष एवं इंदरपाल सहारे 36 वर्ष निवासी गहनेगाटा को घटनास्थल ग्राम छुरियाडोंगरी खार में मोमबत्ती के प्रकाश में रुपए-पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।

 आरोपियों के पास एवं फड़ से नगदी रकम 12 हजार 300 रुपए, एक पीले रंग की प्लास्टिक पॉल, एक अधजली मोमबत्ती तथा 52 पत्ती ताश जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई किया गया। अं. चौकी थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ-सट्टा पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। आज की कार्रवाई से जुआ-सट्टा बाजार में हडक़ंप मचा हुआ है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट